टॉप न्यूज़मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में शिक्षा माफियाओं पर सबसे बड़ी कार्यवाही: जबलपुर से हुई शुरुआत ऐतिहासिक कदम

विशाल राणा

निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूलने व शैक्षणिक सामग्री क्रय कराने की मोनोपोली पर 11 स्कूलों के खिलाफ प्रकरण दर्ज

240 करोड़ रूपये की आवैधानिक फीस वसूलने पर 80 आरोपियों में 20 को किया गिरफ्तार  

जबलपुर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी दीपक सक्सेना ने आज निजी स्कूलों की मनमानी फीस, यूनिफार्म व शिक्षण सामग्री निर्धारित दुकान से खरीदने के मामले पर 11 स्कूलों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराये जिसमें 80 आरोपियों में 20 को गिरफ्तार किया जा चुका है। निजी स्कूलों की मनमानी के संबंध में लगातार अभिभावकों द्वारा आ रही शिकायत तथा 1 अप्रैल को मुख्यमंत्री के ट्वीट व स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश में यह कार्यवाही की गई। चूंकि अभिभावक को अपनी बात रखने के लिये कलेक्टर के अलावा और कोई उचित फोरम नहीं मिल पा रहा था। जिससे कि उनकी बात सुनी जा सके। कलेक्टर ने शिकायत वाले विभिन्न स्कूलों में जांच दल भेजा जहां पहले जिला शिक्षा अधिकारी को भी स्कूल में प्रवेश की अनुमति नहीं मिल पाती थी वहां कलेक्टर ने जांच दल को सशक्त कर शिकायतों की जांच कराई। स्कूल संचालकों व अभिभावकों के साथ शिकायतों की खुली सुनवाई भी की गई। जिसमें स्कूल प्रबंधन ने शिकायतों को दूर करने के निर्देश दिये गये किन्तु स्कूल प्रबंधन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। कलेक्टर ने जांच के आधार पर अनुचित फीस वृद्घि व विक्रेता विशेष से मनमाने दाम पर पुस्तक स्टेशनरी व यूनिफार्म क्रय करने के हथकंडे का पर्दाफाश किया। कमीशनखोरी के इस षडयंत्र में अनावश्यक पुस्तकों के अतिरिक्त भार, फर्जी व डुप्लीकेट पुस्तकें आदि से सात लाख विद्यार्थियों से 240 करोड़ रूपये की आवैधानिक फीस वसूलने पर यह कार्यवाही की। कलेक्टर श्री सक्सेना ने इस पर 11 स्कूल जिसमें क्राइस्ट चर्च सालीवाड़ा, लिटिल वर्ल्ड, स्टेमफील्ड, ज्ञान गंगा आर्किड , चैतन्य टेक्नो, क्राइस्ट चर्च आईएससी, सेंट एलॉयसिस पोली पाथर, क्राइस्ट चर्च डाइसेशन, सेंट एलॉयसिस सदर, सेंट एलॉयसिस रिमझा और क्राइस्ट चर्च बॉयज स्कूलों पर प्रकरण दर्ज कराया।

अभी तक 20 व्यक्ति हुये गिरफ्तार

निजी स्कूलों में अपराधिक षडयंत्र कर मनमाने तरीके से फीस वसूलने और निर्धारित दुकान से शैक्षणिक सामग्री खरीदने के लिये बाध्य करने पर 20 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें क्राइस्ट चर्च स्कूल के चेयरमैन अजय उमेश कुमार जेम्स, क्राइस्ट चर्च स्कूल को-एड सालीवाड़ा के मैनेजर नीलेश सिंह, क्राइस्ट चर्च स्कूल के प्रिंसिपल क्षितिज सी जेकब, न्यू राधिका बुक पैलेस विजय नगर के आलोक इंदूराख्या और श्रीराम इंदूराख्या, स्टेम्प फील्ड इंटरनेशनल के स्कूल के प्राचार्य मनमीत कोहली, क्राइस्ट चर्च फॉर बॉयज एंड गर्ल्स स्कूल के प्राचार्य श्री शाजी थॉमस और मैनेजर श्रीमती एल.एम. साठे, चिल्ड्रन्स बुक हाउस नौदरा पुल के प्रॉपराइटर सूर्यप्रकाश शर्मा और संचालक शशांक श्रीवास्तव, चैतन्य टेक्नो स्कूल धनवंतरी नगर के सलाहकार सीएस विश्वकर्मा, सेंटअलॉयसिस स्कूल पॉलीपाथर के प्राचार्य सोमा जॉर्ज, ज्ञान गंगा आर्किड इंटरनेशनल स्कूल के सचिव भरतेश भारिल, प्राचार्य श्रीमती दीपाली तिवारी, लिटिल वर्ल्ड स्कूल के सीईओ श्रीमती चित्रांगी अय्यर, मैनेजर सुबोध नेमा, प्राचार्य श्रीमती परिधि भार्गव, क्राइस्ट चर्च बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सदस्य अतुल अनुपम इब्राहिम, श्रीमती एकता पीटर और क्राइस्ट चर्च जबलपुर डायनेशन के मैनेजर ललित सोलोमन को गिरफ्तार किया गया है।

कलेक्टर ने तीस दिन में फीस वापस करने के दिये निर्देश

कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि संबंधित स्कूल जो मनमाने फीस वसूल किये हैं वे तीस दिन के भीतर अभिभावकों को फीस वापस करें अन्यथा फीस वापस कराने के लिये प्रशासन आवश्यक कार्यवाही करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!